रामगढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
पुलिस जनता के साथ सीधे संपर्क में आने का प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के तहत झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन एक बार फिर 18 दिसंबर को किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो वह 18 दिसंबर को सिद्धो कान्हो मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचे। यहां नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन होगा। जिनका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा उन्हें एक निर्धारित समय बताया जाएगा। उस निर्धारित समय अवधि के अन्दर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। साथ ही रामगढ़ पुलिस जरिये निर्गत मोबाईल नंबर 9162388444 एवं ईमेल आईडी पर रामगढ़ जिले की आम जनता अपनी शिकायतों को साझा कर सकतें हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश