CRIME

इश्क में हैवानियत: शादी तय हुई तो अश्लील वीडियो वायरल कर मौत के लिए मजबूर किया!

इश्क में हैवानियत: शादी तय हुई तो अश्लील वीडियो वायरल कर मौत के लिए मजबूर किया!

मीरजापुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव में एक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि युवक ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने अपनी जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने 8 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनकी बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह इतनी आहत हुई कि आत्महत्या कर ली। इस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस ने शनिवार को अंश प्रजापति निवासी पकरी का पोखरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पीड़िता से प्रेम करता था, लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। इस पर बदला लेने के इरादे से उसने वीडियो वायरल कर दिया।

अहरौरा थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top