Delhi

दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही है तो ज़िम्मेदारी छोड़ दे गृहमंत्री – अरविंद केजरीवाल 

अरविंद  केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी(आआपा) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के शालीमार बाग की झुग्गी के पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और केंद्र सरकार की आलोचना किया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं शालीमार बाग में हूँ और यहां गुंडों ने दो लड़कों को चाकुओं से गोदा, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। पुलिस वाले अपराधियों को पकड़ने की जगह पीड़ितों को धमकियां दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार और लोगों को धमकियां दे रही है। कातिल खुले आम घूम रहे हैं और सबको धमका रहे हैं।

उन्होंने कहा, अगर अमित शाह से दिल्ली की स्थिति नहीं संभल रही है उन्हें घूम घूम कर राजनीति ही करनी है तो दिल्ली की कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़ दें और इस्तीफा दे दें। पुलिस सुरक्षा देने की बजाय धमकी दे रही है कि शिकायत की तो छोड़ेंगे नहीं। अमित शाह ने पूरी दिल्ली को क्या बना रखा है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर जब से मैंने दिल्ली के लोगों से मिलने की शुरुआत की है, हर जगह से परेशान लोगों के फ़ोन आ रहे हैं कि उनके इलाक़े में भी डर का माहौल है। मैं दिल्ली के हर कोने में पहुंचूंगा और दिल्ली की जनता के साथ खड़ा रहूंगा। लोगों की आवाज़ उठाऊँगा।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top