
– कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के साथ हो रहा विश्वासघात
– विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा हमारा संकल्प
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर से केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन नहीं होता तो देश को आज भी ब्लैक आउट का सामना करना पड़ता।
प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में बिजली की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो, नए कोल पावर प्लांट हों, सोलर एनर्जी हो, न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो, हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े और राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस शासन के दिनों को नहीं भूलना चाहिए। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने वो दिन भी देखें है जब पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। अगर आज कांग्रेस की सरकार होती तो देश को आज भी ब्लैक आउट का सामना करना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 16,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है और उम्मीद है कि यह बढ़कर 24,000 मेगावाट हो जाएगा। एक तरफ हम थर्मल पावर प्लांट में निवेश कर रहे हैं और दूसरी तरफ हम लोगों को खुद बिजली उत्पादक बनने के लिए सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए लोग सोलर पैनल लगाकर अपने बिजली बिल को शून्य कर सकते हैं। वे बची हुई बिजली को ग्रिड को वापस बेच भी सकते हैं। अब तक इस योजना के तहत 1.25 करोड़ से अधिक परिवार पंजीकृत हो चुके हैं। हमने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम शुरू की है। अपने छत पर सोलर पैनल लगाकर आप अपना बिजली का बिल जीरो कर सकते हैं। इतना ही नहीं, जो अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा, उसे बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों और कांग्रेस शासित राज्यों के बीच स्पष्ट अंतर है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने लोगों पर कई तरह के कर लगाए हैं, जिससे उनका वित्तीय बोझ बढ़ गया है। यहां तक कि उनके अपने मंत्रियों ने भी माना है कि कांग्रेस ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों को भूलना शुरू कर दिया है। जंगल की जमीन पर बुलडोजर चलाने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसी उनकी हरकतें प्रकृति के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाती हैं। हमारे लिए राजनीति सत्ता सुख का नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है। हम लगातार आपसे किए वादे पूरे कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में जनता से पूरा विश्वासघात किया गया है। कर्नाटक में सबकुछ महंगा हो रहा है यहां तक कि मुख्यमंत्री के करीबी लोग भी कहते हैं कि कांग्रेस ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस जंगलों पर बुलडोजर चला रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा लगातार तीसरी बार डबल इंजन वाली सरकार की तेज विकास गति का गवाह बन रहा है। विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा चाहिए ये हमारा संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हरियाणा के लोगों की सेवा करने के लिए और यहां के युवाओं के सपनों को पूरा करने करने के लिए हम और भी तेजी से और बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। आज यहां शुरू की गई विकास परियोजनाएं इसका जीता-जागता उदाहरण हैं।
प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर को 135वीं जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का विजन और प्रेरणा हमें निरंतर विकसित भारत की यात्रा में हमें दिशा दिखा रही है। यमुनानगर एक सिर्फ शहर नहीं, बल्कि ये भारत के औद्योगिक नक्शे का भी अहम हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि हमारी सरकार बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए चल रही है। बाबासाहेब ने उद्योगों के विकास को सामाजिक न्याय का मार्ग बताया था। बाबासाहेब ने भारत में छोटी जोतों की समस्या को पहचाना था। वो कहते थे कि दलितों के पास खेती के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए दलितों को उद्योगों से सबसे ज्यादा फायदा होगा। भारत में औद्योगीकरण की दिशा में बाबासाहेब ने देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर काम किया था।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद करती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से भी किसानों को बहुत लाभ हुआ है। इस योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के दावे पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा में किसानों के खातों में सीधे 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है।
प्रधानमंत्री ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर बलिदानी देशभक्तों को नमन करने के साथ ही उस समय विरोध स्वरूप वायसराय की परिषद से इस्तीफा देकर अंग्रेजों को कोर्ट में चुनौती देने वाले सी शंकरन नायर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बलिदानी देशभक्तों और अंग्रेजों की क्रूरता के अलावा एक और पहलू है जिसे पूरी तरह अंधेरे में डाल दिया गया था। ये पहलू मानवता के साथ देश के साथ खड़े होने के बुलंद जज्बे का है, इस बुलंद जज्बे का नाम शंकरन नायर था। शंकरन नायर एक प्रसिद्ध वकील थे और उस जमाने में अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर विराजमान थे, लेकिन उन्होंने विदेशी शासन की क्रूरता के विरुद्ध जालियांवाला बाग हत्याकांड से व्यथित होकर मैदान में उतर गए। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज उठायी। उन्होंने उस बड़े पद को छोड़ दिया और जालियांवाला बाग हत्याकांड का केस अपने दम पर लड़े, अंग्रेजी साम्राज्य को हिला कर रख दिया। यही स्पिरिट हमारी आजादी की लड़ाई की असली प्रेरणा है। आज यही प्रेरणा विकसित भारत की यात्रा में बहुत बड़ी ताकत है।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
