Madhya Pradesh

आने वाली पीढ़ी शिक्षित व स्वस्थ होगी तो हमारे शहर, प्रदेश और देश का विकास सुनिश्चितः सिंधिया

जिला चिकित्सालय मुरार में एमआरआई मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया जिला चिकित्सालय मुरार में एमआरआई मशीन का लोकार्पण

– जिला चिकित्सालय में मिलेगी दुनिया की आधुनिकतम एमआरआई जाँच की सुविधाः ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाली पीढ़ी शिक्षित व स्वस्थ होगी तो हमारे शहर, प्रदेश व देश का विकास सुनिश्चित है। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मुरार में एमआरआई (रेजोनेंस इमेजिंग मशीन) के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर दुनिया की सबसे अत्याधुनिक एमआरआई मशीन की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की गई है। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी विशेष रूप से मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि यहाँ पर एमआरआई कराने वाले मरीजों को 80 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जो एमआरआई जाँच बाजार में छह से 15 हजार रुपये तक में होती है, वह यहाँ पर मात्र 600 से 1800 रुपये में हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दोनों सरकारें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गरीबों के कल्याण में जुटी हैं।

उन्होंने कहा कि कहा कि ग्वालियर में अत्याधुनिक एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, एलीवेटेड रोड, पेयजल के लिये चंबल प्रोजेक्ट व रमौआ परियोजना सहित तमाम विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं। इससे ग्वालियर के औद्योगिक विकास की आधारशिला भी तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ ग्वालियर के औद्योगिक विकास में भी उनकी ओर से पुरजोर सहयोग मिलेगा। आरंभ में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पट्टिका का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने एमआरआई कक्ष का जायजा भी लिया।

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में एमआरआई सुविधा शुरू हो जाने से इस क्षेत्र में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने ग्वालियर के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिये यहाँ पर बड़ी औद्योगिक इकाई स्थापित करने में सहयोग करने का आग्रह इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जय प्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं एमआरआई स्थापित करने वाली सहयोगी संस्था कृष्णा के एमडी ने भी विचार व्यक्त किए। पूर्व विधायक गोयल ने जिला चिकित्सालय मुरार के आधुनिकीकरण व उन्नयनीकरण में दिए गए सहयोग के लिये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति विशेष रूप से आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री माया सिंह, नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, पूर्व विधायक रामबरन गुर्जर तथा आशीष प्रताप सिंह राठौर, महेन्द्र यादव, अभय चौधरी, सुमन शर्मा व धर्मेन्द्र राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव समेत जिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सकगण व बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय मुरार में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के सहयोग से लगभग 10 करोड की एमआरआई मशीन सहित कुल 13 करोड़ रुपये की लागत से एमआरआई सेंटर तैयार किया गया है। इस कंपनी से 10 वर्षों के लिये समझौता हुआ है। गरीबी रेखा के नीचे के मरीजों की यहाँ पर नि:शुल्क जाँच की जायेगी। साथ ही अन्य मरीजों को 80 प्रतिशत तक छूट देकर उनकी एमआरआई जांच की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top