Madhya Pradesh

प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से नहीं करेगी तो कांग्रेस लोकतंत्र बचाने आगे आयेगी: जीतू पटवारी

जीतू पटवारी

भोपाल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार काे रतलाम प्रवास के दौरान सेलाना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये जमकर हमला बाेला। उन्हाेंने कहा कि विजयपुर में दो दिन से घटनाएं घट रही है। प्रशासन, कलेक्टर, एसपी उपचुनाव में भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत भारत निर्वाचन और राज्य निर्वाचन आयोग को लिखित में की, लेकिन शिकायतों को संज्ञान में नहीं लिया, यह बड़ी गंभीरता का विषय है। हमने जो संदेह व्यक्त किया था, वे सभी घटनाएं घट रही है। निर्वाचन आयोग ने लिखित में कहा कि डीएम को नहीं हटाया जायेगा। निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में रही है।

जीतू पटवारी ने आराेप लगाते हुए कहा कि प्रशासन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। भाजपा के लोग प्रशासन का दुरूप्योग कर रहे हैं और आदिवासियों के वोट न डाले इसके प्रशासन प्रयास कर रहा है और दबाव बनाया जा रहा है। हमने चुनाव आयोग को यह भी सूचना दी थी कि चुनाव में आपराधिक तत्वों का उपयोग होगा। आज विजयपुर में 11 गोंवों में गोलियां चली हैं, यह गोलिंया राजस्थान के गुडों द्वारा चलवाई गई, जिस पर 40-50 मुकदमें दर्ज है। मोटर साईकिलों से 10-20 लोग जाते हैं और गोलियां बरसाते हैं, इस तरह की अराजकता फिल्मों में देखी गई थी आज हकीकत में देखी गई है।

पीसीसी चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सामाजिक बैठकों में कहते हैं कि कुछ भी करों चुनाव जिताओं। मुख्यमंत्री स्वयं चुनाव प्रणाली को बाधित करेंगे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? भाजपा चुनाव में पहले प्रषासन, पैसों का दुरूपयोग करती थी, अब डाकुंओं का उपयोग करने लगी है। विजयपुर में चुनाव प्रणाली का जितना हनन हो सकता है, भाजपा पूरी तरह से हनन कर रही है। यदि प्रशासन चुनाव में मतदान के दौरान अपना काम नहीं कर पायेगा तो कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र बचाना पड़ेगा। यह कांग्रेस पार्टी का धर्म और दायित्व है। पटवारी आज रतलाम जिले के सैलाना पहुंचे जहां स्व. प्रभुदयाल गेहलोत की जन्म जयंती कार्यक्रम एवं दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान पटवारी का कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top