CRIME

बेटा नहीं मिला तो घर पर हमला बोलकर पिता की हत्या

घटनास्थल पर तौनात पुलिस

बलिया, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । बांसडीह रोड थाना के सरयां में शनिवार की देर रात 42 वर्षीय किराना दुकानदार की उसके घर पर दर्जनों लोगों ने हमला बोलकर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर से अधिक लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

मौके पर एएसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सरया गांव में 11 मार्च को आई एक बारात में नाच देखने को लेकर हुए विवाद में हत्या हो जाएगी, यह किसी ने सोचा नहीं था। होली के दूसरे दिन जहां हर कोई रंगों के उमंग में व्यस्त था, वहीं, बगल के डुमरी गांव के 15-20 की संख्या में युवकों ने पांच दिन पूर्व हुए मारपीट का बदला लेने के लिए रात लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर सरया गांव के राजेश साहनी के घर हमला बोल दिया। सभी उनके लड़के रूपेश साहनी की खोजबीन करने लगे। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद उसका पता न चलने पर सभी दुकान के बाहर बैठे उसके पिता राजेश की चाकू से हमला बोल अधमरा कर दिया। हो हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे तो सभी युवक भाग खड़े हुए। पड़ोसियों ने घायल राजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर एएसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते ही आसपास के थानों की पुलिस व पीएसी चप्पे चप्पे पर तैनात है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने बताया कि बांसडीह रोड के सरया निवासी 42 वर्षीय राजेश साहनी पुत्र चन्द्रजीत साहनी का डुमरी के कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद था। जिसको लेकर डुमरी के कुछ लोगों द्वारा राजेश साहनी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बलिया लाया गया। जहां राजेश साहनी को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर नौ नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो नामजद व चार अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुयी है। एसओजी, सर्विलांस के साथ तीन टीमें नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गयी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top