Madhya Pradesh

समाज मजबूत होगा तो देश मजबूत होगाः राज्य मंत्री कृष्णा गौर

मंत्री कृष्णा गौर ने किया धर्मशाला का लोकार्पण

मंत्री कृष्णा गौर ने किया धर्मशाला का लोकार्पण, कहा- सच्चा सेवक वही जो देश और समाज के कल्याण के लिए कार्य करे

सीहोर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि जिस समुदाय और समाज में रहकर हमें मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है, उसके कल्याण के लिए हमारे भी कई दायित्व होते हैं। हमें उन सभी दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना चाहिए। अपने लिए तो हर कोई जीता है, पर सच्चा सेवक वही है, जो समाज और देश की सेवा के लिए जिए। हमारी प्राचीन परम्पराओ और संस्कृति को जन जन तक पहुचने की जिम्मेदारी हम सभी की है। अगर हमारा समाज मजबूत होगा तो हमार देश भी मजबूत होगा। आज हमारी संस्कृति महिलाओं के कारण ही अगली पीढ़ी तक जा रही है, क्योंकि एक महिला ही एक मां के रूप में अपने बच्चों को अपनी परंपराओं और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती है और वही बच्चे आगे चलकर समाज के कल्याण में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हैं।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर रविवार को सीहोर जिले में आष्टा तहसील के ग्राम सावतखेड़ी(लक्ष्मीपुर) में यादव अहीर समाज की धर्मशाला के लोकर्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर के साथ यादव अहीर समाज की धर्मशाला का लोकर्पण किया। इस अवसर पर मंत्री कृष्णा गौर ने कार्यक्रम उन्होंने ग्राम सावतखेड़ी के वीर शहीद सैनिक संदीप यादव के पिता को सम्मानित भी किया।

मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि हमें हमारे बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की तरह संस्कार देना चाहिए। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए अधर्म का नाश कर धर्म को आगे बढ़ाया, उसी प्रकार हम आने वाली पीढियों को भी उनके बारे में बताएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे शिक्षा लेकर समाज के कल्याण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा।

इस अवसर विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर ने 10 लाख रुपये एवं विधायक इंजीनियर ने 11 लाख रुपये धर्मशाला के लिए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, धारासिंह पटेल, रायसिंह, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top