रोहतक, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने कांग्रेस संगठन में विस्तार न होने को लेकर कहा कि अगर जल्द कांग्रेस संगठन में विस्तार नहीं हुआ तो लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह ही आगामी होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भी बुरा हाल होना तय है। उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण संगठन में विस्तार न होना ही बताया। साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह स्वयं किसान परिवार से हैं और किसानों की पीड़ा को अच्छे से समझते हैं। वह पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से एमएसपी गारंटी देने का वायदा किया था और अब प्रधानमंत्री को अपना वायदा पूरा करना चाहिए। मंगलवार को पूर्व मंत्री सुभाष बतरा मॉडल टाऊन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष के चयन में हो रही देरी को लेकर भी पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि विधायकों के बहुमत के साथ ही नेता प्रतिपक्ष का चयन होता है और जिसके समर्थन में विधायकों की सख्या ज्यादा होती है, उसे ही नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए। एक देश व एक चुनाव बिल के सवाल पर भी पूर्व मंत्री सुभाष बतरा समर्थन करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि बार बार चुनाव होने से काफी पैसा खर्च होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल