Haryana

गुरुग्राम: बाजार में पार्किंग बनाई है तो फिर पार्किंग में बाजार क्याें बनाया: पंकज डावर 

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम के सदर बाजार में बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग। इनसेट में पंकज डावर।

-दुकानें ही बनानी थी तो फिर पार्किंग नाम की जगह शॉपिंग कॉम्पलेक्स रखते

-सदर बाजार में पुराना रेलवे रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग में 56 दुकानों बनाना सही नहीं

गुरुग्राम, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने सदर बाजार में पुराना रेलवे रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग में 56 दुकानें बनाए जाने को लेकर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग में इस तरह से दुकानें बनाना सही नहीं है। अगर दुकानें ही बनानी थी तो फिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स नाम रखते। पंकज डावर ने कहा कि इस मल्टीलेवल पार्किंग में 56 दुकानें बनाई जा रही हैं। इसमें 230 कारों और 100 से टू-व्हीलर की पार्किंग होगी। बाजार क्षेत्र में पार्किंग की इतनी अधिक समस्या है, ऐसे में दुकानें बनाना सही नहीं था। चारों तरफ दुकानें से ही यह मल्टीलेवल पार्किंग की बिल्डिंग घिरी हुई है। ऐसे में इसके भीतर दुकानें बनाकर पार्किंग का हिस्सा ही कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर सदर बाजार के दुुकानदारों की दुकानदारी खराब करने का भी प्रयास होगा। अगर ग्राहकों को पार्किंग में ही सब सामान मिल जाएगा तो वे वहां से उतरकर बाजार में क्यों जाएंगे। यह तो पार्किंग के नाम पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बना दिया गया है।

प्रभावशाली लोगों के कब्जे हटाने में नाकाम डीटीपी

पंकज डावर ने कहा कि सदर बाजार के भीतर गाडिय़ों के प्रवेश को लेकर निगम कमिश्नर ने कार्यवाही करने के तो आदेश दे दिए, लेकिन कार्यवाही कभी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि कब्जे हटाने के नाम पर दुकानदारों को परेशान करने की बजाय नगर निगम को सुविधाएं देने पर काम करना चाहिए। नगर निगम के द्वारा लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के दावों में कहीं दम नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी के दुकानदारों को भी डीटीपी द्वारा परेशान किया जा रहा है। सिविल लाइन क्षेत्र, रेलवे रोड पर विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा किए गए कब्जों को वे देखते तक नहीं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top