HimachalPradesh

मस्जिद अवैध है तो सरकार त्वरित कार्रवाई करे: जयराम ठाकुर

शिमला, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि जो अवैध है, उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। हम धर्म की बात नहीं करते पर वैध और अवैध पर चर्चा तो होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि संजौली की मस्जिद का निर्माण वर्ष 2010 में एक मंजिला हुआ था। यह मंजिल अवैध थी और नगर निगम शिमला ने इसके निर्माण पर रोक लगा दी थी। यह साफ साफ नगर निगम शिमला और प्रशासन की लापरवाही है। अब मामला संज्ञान में आया है, क़ानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क मंत्री कह रहे हैं कि नगर निगम कह रहा है कि निर्माण अवैध तो सरकार कार्रवाई करे।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने गुरुवार काे कहा कि आम आदमी अगर एक फुट भी भवन को बड़ा कर ले तो उसकी बिजली व पानी काट दी जाती है, पर यहां का बिजली पानी अभी तक कटा नहीं। अवैध निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार का अगर कोई संरक्षण दे रहा है तो उस व्यक्ति पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। हमारा मानना है कि अगर कोई चीज अवैध हो तो उसके ऊपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए, बात धर्म की नहीं वैध और अवैध निर्माण की है। लड़ाई तो सच और झूठ में होती है।

उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के लोग अगर हिमाचल प्रदेश में दुकान खोलते हैं तो उनका पंजीकरण होता है, पर यहां पर जो लोग रह रहे थे। उनका पंजीकरण नहीं हुआ इससे समाज में थोड़ा रोष पैदा हुआ था। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री का भी यही कहना है। उन्होंने विधानसभा में इस मामले को उठाया और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हम उनके बयान का स्वागत करते है। कांग्रेस के मंत्री ने तो यह तक बता दिया कि यह भूमि हिमाचल प्रदेश सरकार की है वक्फ बोर्ड की नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top