कैथल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैथल के गांव बंदराना के रहने वाले युवक की बेलारूस में मौत हो गई है। युवक की मौत के मामले में 22 अगस्त को बेलारूस के दूतावास से सूचना मिली कि विशाल नाम के युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। युवक का शव बेलारूस में ही है। जिसके बाद दूतावास ने परिवार को सूचना दी कि यदि शव को वापस नहीं मंगवाया गया, तो बेलारूस सरकार शव का अंतिम संस्कार कर देगी। इसके बाद, स्थानीय पुलिस ने विशाल के घर जाकर इस बात की पुष्टि की कि वह इसी गांव का निवासी है। इसके बाद परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि विशाल के शव को वापस लाया जाए और उसकी मौत की जांच की जाए।
परिजनों का कहना है कि विशाल ने 6 अगस्त को फोन किया था और बताया था कि उसकी टांग में चोट लगी है और वह भारत वापस आना चाहता है। उसने अपने एजेंट से उसे वापस भारत भेजने की अपील भी की थी। हालांकि, एजेंट ने ऐसा नहीं किया और 7 अगस्त से परिवार का संपर्क भी युवक से नहीं हो पाया। कैथल के एसपी राजेश कालिया ने बताया कि उन्हें युवक की मौत की सूचना मिली थी। इस संबंध में उसके परिजनों ने उनसे मुलाकात भीकी थी। वह एजेंट के माध्यम से बेलारूस गया था। किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है और किसी एजेंट के माध्यम से वह विदेश गया था यह जांच का विषय है। उन्होंने एजेंट के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सुरजेवाला बोले: सैनी जी रोजगार नहीं दिल पे तो युवक का शव ही वापस मंगवा दो
शुक्रवार को किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बेलारूस में हुई युवक की मौत के मामले में राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे सीएम नायब सिंह सैनी से मांग की है कि उसका शव भारत लाया जाए। सुरजेवाला ने साथ ही तंज करते हुए कहा है कि उसे पीएम और सीएम भारत में रोजगार नहीं दिलाए पाए तो कम से कम उसका शव ही भारत मंगवा दें। बूढ़े मां-बाप घर के बुझ चुके चिराग का अंतिम दर्शन के लिए तड़प रहे हैं।
।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज