जींद , 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत झाांझ खुर्द जगह उपलब्ध करवाती है तो उसके लिए अलग से वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे उनकी पेयजल की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। गांव का अलग से वाटर स्टोरेज टैंक बनने से ग्रामीणों को 55 लीटर प्रति व्यक्ति की जगह 70 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह गुरुवार को ब्लाक जींद के विभिन्न गांव से आए हुए सरपंचों से बातचीत कर रहे थे। गौरतलब है कि गांव झांझ खुर्द व झांझ कलां में सयुंक्त जलघर बना हुआ है। जहां से दोनों गांव में पेयजल की सप्लाई होती है। उपमंडल कार्यालय में पहुचे झांझ खुर्द के सरपंच ने गांव की कुछ गलियों में लगभग दो किलोमीटर लंबी पाइप लाइन लगाने की मांग की। गांव बरसोला के सरपंच ने गांव में नलकूप लगाने, जलघर की क्षमता बढ़ाने, कुछ गलियों में पाइप लाइन बनाने व एक अन्य स्टोरेज टैंक बनाने की बात कही। इस मौके पर गांव अमरेहड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार ने पूरे गांव में नहरी पेयजल सप्लाई के लिए जींद शहर के लिए प्रस्तावित बडोदी स्कीम से गांव को जोडऩे की मांग की। इसके साथ ही नई लगाई गई पाइप लाइन को जोडऩे व लीकेज को ठीक करने की मांग की। दरियावाला के सरपंच ने वाटर स्टोरेज टैंक की सफाई व रिपेयर की मांग की। बडौदी के सरपंच ने भी पेयजल से संबंधित अपनी समस्या रखी। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना व कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर ने सरपंचों से कहा कि वे जल्द होने वाली ग्राम सभा में लोगों को जल सरंक्षण के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करेे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA