RAJASTHAN

जेडीए अधिकारी ने तय समय पर नहीं निकाली फाइल तो हो जाएगी ऑटो फॉरवर्ड

जेडीए

जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से जयपुर विकास प्राधिकरण के ऑनलाइन पोर्टल पर आमजन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए निर्धारित नवीन मानक प्रक्रिया (एसओपी) का पावर पोइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संयुक्त आयुक्त (सिस्टम मैनेजमेंट) द्वारा बुधवार को दो पारियों में समस्त जोन उपायुक्तों एवं जोन में पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से जेडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं ( लीजहोल्ड, नाम हस्तान्तरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र तथा उप विभाजन और पुनर्गठन) के संबंध में समय-समय पर जारी कार्यालय आदेशों में प्रदत्त व्यवस्था में समयानुरूप आंशिक संशोधन कर एवं नवसृजित सेवा फ्री-होल्ड व लीज होल्ड से फी-होल्ड पट्टा के कार्य सम्पादन के लिए नवीन मानक प्रक्रिया (एसओपी) गत दिनों निर्धारित की गई थी, जिसकी पालना जोन उपायुक्त एवं जोन में पदस्थापित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित किये जाने के लिए पॉवर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन का आयोजन किया गया है। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा निर्धारित कार्य प्रणाली व समयावधि में कार्रवाई नहीं की जाती है, तो पत्रावली स्वतः अग्रेषण की व्यवस्था प्रारम्भ की जाएगी। प्रायोगिक रूप से सर्वप्रथम उक्त प्रक्रिया नाम हस्तान्तरण की सेवा के प्रकरणों में लागू की जावेगी एवं तत्पश्चात क्रमिक रूप से अन्य सभी ऑनलाइन सेवाओं में लागू किया जाएगा।

इस व्यवस्था से संबंधित जोन उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी कर्मचारी को अपेक्षित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाकर निर्धारित समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top