जींद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने शनिवार को उचाना हलके के भगवानपुरा, डोहाना खेड़ा गांव के दौरे किए। राहुल गांधी द्वारा ईडी की रेड के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी का जो बयान है वो तथ्यों पर आधारित है। ईडी पहले भी 52 घंटे उनसे पूछताछ कर चुकी है।
खासतौर पर संसद में राहुल गांधी ने संसद में जो पक्ष रखा है जिस प्रकार से सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी को असहज किया है हो सकता है कि बीजेपी अब भी अपनी पुरानी वाली मानसिकता में चल रही हो कि वो इन सबको ईडी के माध्यम से दबा सकते है।
बीजेपी ऐसा करती है तो ये उनकी बहुत बड़ी भूल होगी। जिस भी प्रदेश में चुनाव होते है वहां चुनाव की पूर्व संध्या से पहले ईडी की रेड हुई है। चुनाव के दौरान रेड हुई है। नेता ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी इसमें लपेटा गया है। एजेंसी का दुरूपयोग राजनीति कारणों की पूर्ति के लिए बीजेपी कई साल से कर रही है ये सबके सामने है। चुनाव से दो-दो महीने पहले दो सीएम को जेल में डाल दिया हो। हेमंत सोरेन कई महीनों तक जेल में रहे, अरविंद केजरीवाल को जो अब तक जमानत नहीं मिली है।
हेमंत सोरेने को तो चुनाव होने के बाद जमानत मिली है। ये सारा राजनीति हथकंडा है इससे अधिक कुछ नहीं। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज द्वारा ट्वीट करने के बाद उसे डिलीट करने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अनिल विज सीनियर नेता है लेकिन उनकी पार्टी ही उन्हें सीरियस नहीं ले रही है। ठीक है वो ट्वीट जो करते है बयान देते हैं वो लच्छेदार देते है ताकि उन पर चर्चा हो ये भी उसी कड़ी का है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो गारंटी कर्नाटका, तेलगांना में दी थी उनको वहां कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लागू किया है। कांग्रेस ने जो अपना संकल्प पत्र तैयार किया है। हरियाणा का घोषण पत्र अलग से तैयार होगा। वो चीजें है जिसको लेकर कांग्रेस चुनाव में जाएगी। आप हरियाणा में राजनीति तौर पर लंबा-चौड़ा वजूद नहीं रखती।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा