Maharashtra

बिल नहीं भरा तो टीएमसी ने 1780नल कनेक्शन काटे,3354को नोटिस 

Tmc cuts tap connection of bill not paid

ठाणे 10दिसंबर (Udaipur Kiran) ।ठाणे नगर निगम के बकाया पानी बिल की वसूली के लिए जल आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान में पूरे नगर निगम क्षेत्र में 1780 नल कनेक्शन तोड़े गए और 152 मोटर पंप जब्त किए गए.है।

साथ ही कुल 50 पंप रूम को सील कर दिया गया है और 3354 बकायेदार उपभोक्ताओं को बकाया वसूली के लिए नोटिस भेजा गया है.। इस जल बिल संग्रहण अभियान में अब तक लगभग 59.43 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।

बताया जाता है कि ठाणे नगर निगम के पानी बिल की राशि करीब 224 करोड़ रुपये है. जिसमें से 76 करोड़ रुपये बकाया है और चालू वर्ष की बिल राशि 148 करोड़ रुपये है. जल बिल का बकाया भुगतान नहीं करने पर नल कनेक्शन काटने और जलापूर्ति बंद करने की कार्रवाई की गयी है. ।नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये हैं. साथ ही आयुक्त स्तर पर इस वसूली की लगातार समीक्षा की जा रही है.।

जबकि अपर आयुक्त संदीप मालवी ने साप्ताहिक बिल वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर जल बिल वसूली अभियान शुरू करने को कहा है। इसी के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में पानी के बकाया बिल की वसूली के लिए नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं, मोटर पंप जब्त किए जा रहे हैं, मीटर रूम सील किए जा रहे हैं. साथ ही टूटे हुए नल कनेक्शन को बिना पानी का बिल चुकाए दोबारा चालू करने पर मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top