
जोधपुर 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर कहा कि हम इसपर कानून बनवाएंगे जो सभी के लिए होगा। सरकार अगर कानून बनाने में विफल रहती है तो तीन बच्चे हिंदू सच्चे का अभियान हम शुरू कर चुके है जिसको और तेजी से चलाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के माउंट आबू में आयोजित शिविर के समापन समारोह में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा जोधपुर पहुंचे थे।
तोगडिया जोधपुर से सिरोही के लिए रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण तोगडिया ने कुंभ के समय अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद और ओजस द्वारा चारों संगठनों ने मिलकर हजारों कार्यकर्ताओं ने 14 जगहों पर भंडारे के जरिए 24 घंटे डेढ़ महीने तक सवा करोड़ लोगो को खिलाने की योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने रहने के लिए 5 लाख लोगों के लिए व्यवस्था की थी जो सेवा का अब तक का सबसे बड़ा काम था।
उन्होने कहा कि हर गांव और शहर की गलियों में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा कराना शुरू किया है जिसमें 30 हजार चालीसा हो गई है। एक वर्ष में हमारा 1 लाख चालीसा करने की योजना है। गरीबों की सहायता के लिए मुफ्त में अनाज,डॉक्टर, एडवोकेट और स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य ट्रेनिंग से लेकर बच्चों की पढाई के लिए काम करने की बात भी कही।
(Udaipur Kiran) / सतीश
