
देहरादून, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के चमोली जिले में गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला घाटी मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप शुक्रवार देर शाम को हुई कार दुर्घटना में पुलिस ने पांचों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। है। इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार कार सवार लोग एक पगना गांव से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटकर दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित कार यूके-1बी-3638 निजमुला घाटी के पास अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई।कार सवार लोग चार गोलीम और एक उतरौं डिंडोली गांव के रहने वाले थे।
मृतकों के नाम सुरेंद्र भारती पुत्र लालू राम भारती ग्राम गोलीम (46),सुरेंद्र लाल पुत्र माधव लाल ग्राम गोलीम (53),जयदीप कुमार पुत्र मोहनलाल ग्राम गोलीम (25),महावीर लाल पुत्र श्यामलाल ग्राम उतरौं डिडोली(50),मोहनलाल पुत्र सीताबू लाल ग्राम गोलीम (50)हैं।—————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
