BUSINESS

आईडीबीआई बैंक के सीईओ ने वित्‍त मंत्री को सौंपा 733.48 करोड़ रुपये का लाभांश चेक

वित्‍त मंत्री को लाभांश का चेक सौंपते आईडीबीआई बैंक के सीईओ

नई दिल्‍ली, 02 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय औद्योगिक विकास (आईडीबीआई) बैंक ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 733.48 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक सौंपा।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि वित्‍त मंत्री सीतारमण ने आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश शर्मा से बीते वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 733.48 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया है। इस अवसर पर बैंक के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उल्‍लेखनीय है कि आईडीबीआई देश के एक सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस को बैंक ‘अन्य क्षेत्र के बैंक’ की श्रेणी में रखा है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / दधिबल यादव

Most Popular

To Top