जयपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी एंड सोशल वर्क एवं डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ द्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च , न्यू दिल्ली के सहयोग से दस दिवसीय रिसर्च मेथडोलॉजी कोर्स का आयोजन 12 से 21 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस कोर्स की कोर्स डायरेक्टर डॉ. आरती शर्मा और को-डायरेक्टर डॉ. श्वेता कास्तियां हैं।
गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से 30 पार्टिसिपेंट्स इस कोर्स में भाग ले रहे हैं। प्रमुख रिसोर्स पर्सन्स में डॉ. चेतन सिंगई (चाणक्य यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु), प्रो. सनी बोस (, हैदराबाद), प्रो. विशाल सूद (सेंट्रल यूनिवर्सिटी, धर्मशाला) और प्रो. राजीव गुप्ता (यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान) शामिल हैं।
इनॉगुरल सेशन 12 दिसंबर को आयोजित हुआ, जिसमें कीनोट स्पीकर प्रो. के.एल. शर्मा, प्रो-चांसलर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने कहा कि सोशल रिसर्च को कॉज़-इफेक्ट रिलेशनशिप पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने थ्योरी, मेथड और डेटा के आपसी जुड़ाव पर जोर दिया। स्वागत भाषण प्रो. टी.एन. माथुर, वाइस-चांसलर, IIS (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने दिया।
इस कोर्स का उद्देश्य रिसर्च स्कॉलर्स की मेथडोलॉजिकल और राइटिंग स्किल्स को इम्प्रूव करना है। दस दिनों में 30 सेशंस होंगे, जिनमें रिसर्च डिजाइन, लिटरेचर रिव्यू, हाइपोथेसिस फॉर्मुलेशन, स्टैटिस्टिकल सॉफ्टवेयर का उपयोग, और फील्ड सर्वे जैसे टॉपिक्स शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran)