
रामगढ़, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। रामगढ़ जिले के सेंट एंस स्कूल में गौरव गुप्ता टॉपर रहा है। विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर एनी पॉल ने गौरव गुप्ता को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जब रिजल्ट जारी हुआ तो विद्यालय के सभी छात्र अच्छे अंक से पास हुए। गौरव गुप्ता ने कुल अंक 600 में से 590 अंक हासिल कर विद्यालय और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। गौरव गुप्ता ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 98, हिस्ट्री, सिविक्स, ज्योग्राफी में 100, गणित में 99, साइंस में 98 और कंप्यूटर में 99 नंबर हासिल किया है।
विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी बेहतर अंक हासिल किया है। ऋषि राज ने 581, नैतिक राज ने 579, नमन पोद्दार ने 576, दिव्यम वर्मा ने 575, सौरभ अग्रवाल ने 575, तेजस अग्रवाल ने 570, तन्मय सिंह ने 568, दिव्यम अग्रवाल ने 566, रुद्र प्रताप केसरी ने 565, सुधांशु राज के 562, अमन राज ने 548, अक्षत दीक्षित ने 545, आर्यी कुमारी ने 545, आकाश अग्रवाल ने 544, तेजस्वी कुमारी ने 539, नवकमल सिंह ने 534, अंशिका चौधरी ने 534, सुंदरम कुमार ने 531, अर्निका ने 529, आस्था ने 528, अर्चित जायसवाल ने 524, वर्धन ने 522, सूर्या ने 521 और माही अग्रवाल ने 521 नंबर हासिल किया है। इस विद्यालय के कुल 121 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी पास हुए हैं। 118 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
