Bihar

एसएसबी कैंप परिसर में आइसीआईसीआई फाउंडेशन ने लगाया 400 फलदार वृक्ष

Ssb

पश्चिम चंपारण (Udaipur Kiran) , 20अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकि नगर स्थित एसएसबी 21 वी वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज कैंप परिसर में आईसीआईसी फाउंडेशन के सौजन्य से रविवार को 400 फलदार पौधा का पौधारोपण किया गया।साथ ही लगभग 500 मीटर नेट लगाकर घेराबंदी भी किया गया।

फाउंडेशन के डेवलपमेंट आॅफिसर अमन पांडे ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समाज हित में लगातार कार्य किया जाता है।इसी क्रम में रविवार को प्रखंड बगहा 2 के 10 पंचायत में लगभग 5 हजार फलदार पौधे का पौधारोपण किया गया है। एसएसबी कैंप में 400 फलदार पौधा, जिसमें जामुन,अमरूद, लीची,नींबू आदि के पौधे लगाए गये है, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके और लोग ताजा फल का सेवन कर सकें।इस अवसर पर एस एस बी 21 वी वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट जयंत बोरा,कंपनी इंचार्ज राजेंद्र सिंह,फाउंडेशन के कम्युनिटी फैसिलिटेटर दीपक कुमार,विवेक मिश्रा सहित एसएसबी के कई जवान और ग्रामीण मौंजूद रहें।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top