क्वालालंपुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुआलालंपुर के बायुमास ओवल में सुपर सिक्स ग्रुप-1 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर दिया है। इस जीत के साथ, भारत अपने सुपर सिक्स ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया और एक मैच बाकी रहते हुए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत मंगलवार को अपने अंतिम सुपर सिक्स क्रिकेट मैच में स्कॉटलैंड से खेलेगा।
भारतीय महिला टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 20 ओवर में सिर्फ 64 रनों पर ही समेट दिया। 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने महज 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मोसम्मत ईवा (2) का विकेट गंवाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए और लगातार विकेट खोए। बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया। वहीं, कप्तान सुमैया अख्तर ने सबसे ज्यादा एक चौके के साथ 29 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर भारत को 65 रनों का लक्ष्य दिया।
वैष्णवी शर्मा का इस मैच भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा शबनम शकील, जोशिता वीजे और गोंगाडी तृषा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। सलामी बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने दमदार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके जड़े। इसके अलावा जी. कमालिनी ने तीन रन का योगदान दिया। जबकि सानिका चालिके 11 रन और निकी प्रसाद पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने महज 7.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर जीत दर्ज की।
वैष्णवी शर्मा को उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय