Sports

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को आईसीसी ने किया दंडित 

सिराज हेड

दुबई, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी, जिस पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कार्रवाई की है। आईसीसी ने मैदान पर हुई घटना के लिए दोनों खिलाड़ियों को दंडित किया है।

आईसीसी के अनुसार सिराज को अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके मुताबिक खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का प्रयोग करने से संबंधित है, जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती हो या आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाती हो। हेड को भी आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित है।

सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया गया, जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए तथा मैच रेफरी रंजन मदुगले के लगाए गए दंड को भी स्वीकार कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इस पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में यह घटना तब हुई जब ट्रेविस हेड 140 रन की पारी खेलने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था और पवेल‍ियन लौटने का इशारा किया था, जिस पर हेड ने उनसे कुछ कहा था। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना पर अपनी-अपनी राय भी रखी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top