Sports

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक गीत किया लॉन्च, आतिफ असलम ने दी आवाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के गीत को आतिफ असलम ने दी आवाज़

दुबई, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत ‘जीतो बाजी खेल के’ के रिलीज़ की घोषणा की। इस गीत को प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम ने गाया है और यह आगामी टूर्नामेंट को लेकर रोमांच को और बढ़ा देगा।

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में होगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट से ठीक 12 दिन पहले इस आधिकारिक गीत को लॉन्च किया गया है, जो प्रशंसकों के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा।

पाकिस्तान की संस्कृति को दर्शाएगा गीत

इस आधिकारिक गीत को अब्दुल्ला सिद्दीकी ने निर्मित किया है, जबकि इसके बोल अदनान धूल और असफंदयार असद ने लिखे हैं। संगीत वीडियो में पाकिस्तान की गलियों, बाज़ारों और स्टेडियम की झलक देखने को मिलेगी, जो क्रिकेट के प्रति प्रेम और जोश को प्रदर्शित करता है।

आतिफ असलम ने क्रिकेट प्रेम को लेकर जताई खुशी

गीत का हिस्सा बनने पर आतिफ असलम ने कहा, मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं हमेशा एक तेज़ गेंदबाज बनना चाहता था। खेल के प्रति मेरे जुनून और समझ के कारण, मैं प्रशंसकों के उत्साह को अच्छी तरह महसूस कर सकता हूं। खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का रोमांच हमेशा अलग होता है। इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

आईसीसी और पीसीबी ने जताई उम्मीदें

आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने गीत लॉन्च के मौके पर कहा, टूर्नामेंट शुरू होने में अब केवल 12 दिन बचे हैं और ऐसे में यह गीत चैंपियंस ट्रॉफी के जोश और पाकिस्तान की पहचान को बखूबी दर्शाएगा। हम प्रशंसकों से आग्रह करते हैं कि वे अभी टिकट खरीद लें और इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनें।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट निदेशक और पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने कहा, यह गीत टूर्नामेंट के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। आतिफ असलम ने पीएसएल के लिए कई हिट एंथम दिए हैं, और हमें भरोसा है कि यह गाना भी जबरदस्त धूम मचाएगा। हमें उम्मीद है कि सभी प्रशंसक अपनी टीमों को समर्थन देने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे और इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाएंगे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर प्रशंसकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है और इस आधिकारिक गीत के लॉन्च के बाद क्रिकेट प्रेमियों का जोश और भी बढ़ गया है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top