
नई दिल्ली, 22 मई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रिचर्ड इलिंगवर्थ को 100 पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर के रूप में कार्य करने के लिए बधाई दी है। आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार के चार बार के विजेता इलिंगवर्थ ने बुधवार को डबलिन में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मैच में इस उपलब्धि को छुआ।
61 वर्षीय इलिंगवर्थ ने 2010 में अंपायरिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 76 पुरुष टेस्ट, 35 पुरुष टी20, एक महिला टेस्ट, छह महिला वनडे और 13 महिला टी20 मैचों में मैदानी अंपायर रह चुके हैं।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इस उपलब्धि पर इलिंगवर्थ को बधाई दी। आईसीसी की ओर से गुरुवार को जारी बयान में शाह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो पिछले कुछ वर्षों में उनके द्वारा दिखाई गई निरंतरता को दर्शाता है। हमें उम्मीद है कि रिचर्ड आने वाले वर्षों में भी इसी तरह सफल होते रहेंगे। आईसीसी की ओर से मैं उन्हें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं।
रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इस मुकाम को हासिल करने पर कहा कि अपने 100वें एकदिवसीय मैच में अंपायरिंग करना बहुत अच्छा लग रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे इसका हर पहलू पसंद है। मैं इस सर्किट का हिस्सा बनकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए आजीवन जुनून रहा है। खेल को इतने करीब से देख पाना सम्मान और सौभाग्य की बात है।
इलिंगवर्थ ने कहा कि इस उपलब्धि पर मैं आईसीसी, ईसीबी और आईसीसी एलीट पैनल में अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने वर्षों तक मेरा साथ दिया। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उनके प्रोत्साहन के बिना, यह उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं होता।बाएं हाथ के स्पिनर इलिंगवर्थ ने 1991 से 1996 के बीच नौ टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 19 टेस्ट विकेट लिए, जबकि वनडे में 30 विकेट लिए हैं। ————-
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
