Uttar Pradesh

आईसीएआई प्रयागराज शाखा ने सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन

सम्मानित होते नीरज अग्रवाल

प्रयागराज, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की प्रयागराज शाखा ने महाकुम्भ के सेक्टर 23 में आईसीएआई कैंप में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जिसमें देश भर से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जो आईसीएआई के शिविर में कल्पवास कर रहे थे, उन्होंने भी भक्तिभाव से इस दिव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उक्त कार्यक्रम आईसीएआई कैंप के अंतिम दिन शुक्रवार को उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों और अतिथियों ने धार्मिक वातावरण का आनंद लिया। सुंदरकांड की समाप्ति के उपरांत प्रयागराज शाखा ने वरिष्ठ सीए नीरज अग्रवाल, जो मेला प्राधिकरण के सीए भी रहे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सीए नीरज के ही अथक प्रयासों से इस महाकुम्भ में आईसीएआई को भूमि आवंटन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर प्रयागराज शाखा के अध्यक्ष सीए गौरव मिश्रा, सीए सुशील कुमार शुक्ल उपाध्यक्ष, सचिव सीए राजेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सीए शुभम अग्रवाल, सीए स्टूडेंट्स प्रयागराज एसोसिएशन की प्रमुख सीए निधि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top