CRIME

बिहार के पूर्वी चंपारण में 15 करोड़ के जब्त चरस के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी आईबी

पुलिस टीम व बरामद चरस

-दो कैरियर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य सरगना की खोज में

पूर्वी चंपारण,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघरहा बैरिया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर मादक पदार्थ के दो कैरियर को 60.5 किलो मादक पदार्थ (चरस) के साथ गिरफ्तार कर अब उसके आका की तलाश में जुट गई है।

गिरफ्तार दोनो कैरियर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के साजन कुमार व राजू कुमार बताये गए हैं। जिमसें पुलिस के अलावे आईबी की टीम भी पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तस्करो के पास से एक बाइक व उनके मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है जिसको खंगाला जा रहा है।

राजू के विरुद्ध तुरकौलिया एवं हरसिद्धि थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। जब्त चरस की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावे बड़े तस्कर की खोज जारी है जिसका तार हरसिद्धि के बैरियाडीह से जुड़े होने की बात कही जा रही है। वही आईबी की टीम भी पूरे सिंडिकेट को खंगालने में जुटी है।

पुलिस टीम में डीएसपी अरेराज रंजन कुमार , थानाध्यक्ष हरसिद्धि निर्भय कुमार , सुगौली अमित कुमार सिंह , टेक्निकल सेल के मुन्ना कुमार , एसआई रवि रंजन कुमार , पीएसआई विभा कुमारी , शिखा कुमारी , संतोषी कुमारी , जमादार परमानन्द कुमार , टेक्निकल सेल के नित्यानन्द दुबे , कुमार चिरंजीवी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top