रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ेंमें गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहस हुई। इसके बाद ईडी ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की। पूजा सिंघल की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और अधिवक्ता स्नेह सिंह ने बहस की।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पांच मई 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से हुई पूछताछ में ईडी को बेहिसाब पैसे और अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। ईडी की छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे