चंडीगढ़, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरूण गुप्ता मुख्यमंत्री नायब सैनी के नए प्रधान सचिव हाेंगे। हरियाणा सरकार ने नई तैनातियों को लेकर बुधवार की रात 11.55 बजे आदेश जारी किए, जिन्हें 12.00 बजे से लागू कर दिया गया। गुरुवार को सभी अधिकारियों ने नया कार्यभार संभाल लिया।
केंद्र में प्रति नियुक्ति पर जा चुके सीएम के पूर्व प्रधान सचिव वी. उमाशंकर के स्थान पर सीनियर आईएएस अधिकारी अरुण गुप्ता अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव होंगे।
मुख्य प्रधान सचिव के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर पहले से कार्य कर रहे हैं।
सीएम के प्रधान सचिव बने अरुण कुमार गुप्ता 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। अभी तक वे टाउन एंड कंट्री प्लाॅनिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल रहे 2003 बैच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल और 2004 बैच की आईएएस आशिमा बराड़ को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम से बदल दिया है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का काम देख रहे साकेत कुमार मुख्यमंत्री के नये अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगे। वर्ष 2005 बैच के आईएएस साकेत कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है।
सीएम की अतिरिक्त प्रधान सचिव रही आशिमा बराड़ अब सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण, एससी-एसटी एवं पिछड़ा वर्ग तथा अंत्योदय सेवा विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अमित अग्रवाल को सरकार ने पंचायत एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा बिजली प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत 2011 बैच के आईएएस यश पाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी का उप प्रधान सचिव बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा