Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होंगे आईएएस अनुराग श्रीवास्तव

IAS anurag

लखनऊ, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर का अभिनव प्रयोग करने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 2023 के लिए चुना गया है।केंद्र सरकार द्वारा उन्हें इनोवेशन स्टेट की कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। वे 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस पुरस्कार से उन्हें 10 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलर तकनीक के इस्तेमाल से गांवों में की जाने वाली जलापूर्ति की लागत में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।12.50 लाख लोगों को सोलर प्रोजेक्ट चलाने की दी गई ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग पाने वाले ग्रामीण ही इन परियोजनाओं का संचालन और सुरक्षा करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top