RAJASTHAN

आईएबीएम के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विश्वविद्यालय का लहराया परचम

आईएबीएम के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विश्वविद्यालय का लहराया परचम

बीकानेर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान (आईएबीएम) के विद्यार्थियों ने आईएसएबी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय खाद्य एवं कृषि व्यवसाय उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए विज्ञापन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञापन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भी आईएबीएम रहा।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने आईएबीएम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आईएबीएम अपनी स्थापना से लेकर पिछले 25 वर्षों में सौ फीसदी प्लेसमेंट के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन और नृत्य प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

संस्थान के निवर्तमान निदेशक डॉ आई.पी. सिंह तथा वर्तमान निदेशक डॉ विजय प्रकाश आर्य ने पुरस्कृत विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यार्थियों के लिए इसे प्रेरक बताया। संस्थान के सभी शिक्षकों डॉ अदिति माथुर, डॉ अमिता शर्मा और गैर शैक्षणिक कार्मिकों दीपक माथुर, सज्जन सिंह, श्रुति मेहरा ने भी इस उपलब्धि पर प्रतिभागियों को बधाई दी। चैंपियन टीम को 31 हजार का और दूसरे स्थान पर रही टीम को 21 हजार का पुरस्कार मिला।

संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य विवेक व्यास ने बताया कि आईएबीएम के एमबीए विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की विज्ञापन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 55 से अधिक महाविद्यालयों के मध्य प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में शार्वी लढ्ढा, लीबा अशरफ, सुष्मिता और गुंजन चौहान शामिल थे। इसमें दूसरा स्थान भी आईएबीएम ने हासिल किया। इस टीम में राहुल गौरिश,तायल चौहान, अभिजीत गौरव,और महिमा त्रिवेदी शामिल रहे। व्यास ने बताया कि समूह नृत्य प्रतियोगिता में 30 से अधिक महाविद्यालयों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें आईएबीएम की टीम अभय माथुर, अभिजीत गौरव, इशिका मीना, देविका, महिमा, प्रद्युम्न और तायल चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुल 27 विद्यार्थियों के दल ने कृषि विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top