Bihar

जीवन भर नवादा वासियो की करता रहूंगा सेवा : चन्दन सिंह

पूर्व सांसद चन्दन व अन्य

नवादा 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ कृष्णा सिंह की कर्म क्षेत्र नरहट थाने के झिकरुआ गांव में पैक्स अध्य्क्ष सतेन्द्र सिंह तथा वारसलीगंज थाने के अपसढ़ गांव के राजीव नयन सिंह के यहां सोमवार को पूर्व सांसद चंदन सिंह पहुंचे । वहां सैकड़ो ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वे दोनों गांव में श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेने के बाद में ग्रामीणों की सुधि ले रहे थे। इस मौके पर सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जीवन भर नवादा संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा ।

सांसद ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र के लोग मेरी धड़कनों में बसते हैं। इसलिए उनके सुख-दुख में साथ निभाना मेरा फर्ज है। उन्होंने कहा कि एक माता थी जिसने मुझे जन्म दिया ।जिससे मैं संसार को देखा। लेकिन नवादा वासियों ने मुझे लोकसभा भेजकर भारत माता का दर्शन कराया ।उन्होंने कहा कि कोई खास परिस्थितियों रही जिस कारण मैं दोबारा नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सका। लेकिन राजनीति में सब कुछ होता है। धोखा जीवन का सबसे बड़ा सबक है ।इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं लगातार नवादा वासियों से जुड़ा हुआ हूं। पूरे जीवन नवादा वासियों की खिदमत करता रहूंगा ।

सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा वासियों ने जो प्यार दिया, उसे जीवन में कभी भी भूला नहीं जा सकता है ।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर विकसित भारत के सपनों को सदा सरकार करता रहूंगा । इसके लिए आप सब मेरे साथ चलते रहेंगे । उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही राजग कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।जिन्होंने सांसद चंदन सिंह के विनम्र व्यवहार ,ईमानदारी व की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिए।नवादा के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की बात कही।

समाजसेवी मनोज सिंह के बुलावे पर नवादा समाहरणालय के सामने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां लोजपा युवा नेता राजा बाबू, जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ,पहले से मौजूद सरदार अखिलेश सिंह, पूर्व मुखिया अंजनी सिंह सहित दर्जनों समाजसेवियों ने उनका भब्य स्वागत किया। ग्रामीण उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया ।लोजपा के युवा नेताओमप्रकाश सिंह ,राजा भैया आदि उपस्थिति थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top