
पौड़ी गढ़वाल, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। पौड़ी शहर में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति की ओर से शहर में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में आयोजित गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान प्रेमचंद की कहानी सद्गति पर आधारित नाटक का मंचन हुआ नाटक में समझ में जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव और अत्याचार को दिखाया गया। नवांकुर नाट्य समूह की प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संरक्षक विधायक राजकुमार पोरी ने प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के आयोजन की सराहना की। समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र शाह ने कार्यक्रम में विभिन्न जाति समुदाय एवं दलों से जुड़े बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, सुंदरलाल मुयाल, जीएस कौंडल, प्रशांत कुमार नेगी, नरेश चंद्र नौटियाल, श्रीकांत, शैलजा सिंह आर्य, महेशानंद, अशोक बौड़ाई, यशोदा नेगी, रोशन रावत, गौरव सागर, भरत सिंह रावत, वीर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
