Sports

मैं टैकल और रेड दोनों ही प्रभावी ढंग से कर सकता हूं : शादलौई

पंचांग

नोएडा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्टीलर्स के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद रेजा शादलौई ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में अपनी बहुमुखी प्रतिभा और प्रभुत्व का प्रदर्शन जारी रखते हुए सिर्फ 76 मैचों में 300 टैकल अंकों की उपलब्धि हासिल कर ली है। यू मुम्बा के खिलाफ पिछले मैच में उनके 10 अंकों में 4 रेड अंक भी शामिल थे, जिससे आक्रमण और रक्षा दोनों में उनकी अनुकूलन क्षमता साबित हुई और लीग के प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई।

शादलौई ने अपने प्रदर्शन के बाद कहा कि हर कोई जानता है कि मैं रेडिंग में भी कुशल हूं, जो मुझे एक सच्चा ऑलराउंडर बनाता है। पीकेएल में कई लोग ऑलराउंडर होने का दावा करते हैं, लेकिन मैंने साबित कर दिया है कि मैं टैकल और रेड दोनों ही प्रभावी ढंग से कर सकता हूं। मैं टीम की जरूरतों के हिसाब से खुद को ढालता हूं, चाहे वह रेडिंग हो या टैकलिंग, और मैं उसी के अनुसार प्रदर्शन करता हूं।

सीजन 10 में पुनेरी पल्टन के साथ पीकेएल खिताब जीतने के बाद वर्तमान में हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेल रहे शादलौई अपनी प्रगति का श्रेय भारतीय कबड्डी पारिस्थितिकी तंत्र को देते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सभी भारतीय खिलाड़ियों से सीखा है। सभी ने मेरे सुधार में योगदान दिया है और मैं प्रत्येक सीजन के साथ सीखना जारी रखता हूं।

——————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top