Uttar Pradesh

मैं सोनेलाल पटेल की बेटी हूं, आशीष पटेल का डटकर मुकाबला करूंगी — पल्लवी 

अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल

लखनऊ, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपना दल कमेरावादी की नेता एवं विधायक पल्लवी पटेल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि आशीष पटेल की आज भी कोई राजनीतिक पहचान है तो उनके पिता स्वर्गीय सोनेलाल पटेल के नाम से है। मैं सोनेलाल की बेटी हूं, भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री आशीष पटेल का डटकर मुकाबला करूंगी। पल्लवी पटेल ने कहा कि वह एक बार फिर से दोहरा रही है, मंत्री आशीष पटेल के विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है। प्रमोशन के लिए लेनदेन हुआ है। प्रमोशन में भ्रष्टाचार मामले में मंत्री आशीष पटेल के विरूद्ध जांच होनी चाहिए। नियमों को ताक पर रखकर प्रमोशन दिया गया है, जांच होगी तो सबकुछ सामने आ जायेगा।

परिवार के विवाद पर उन्होंने कहा कि सोनेलाल पटेल के बच्चे आपस में उलझें या जो चाहे करें। आशीष पटेल को क्यों मिर्ची लग रही है। जिसने अपने ससुर सोनेलाल पटेल का नाम बेचकर राजनीति की है। सोनेलाल पटेल एक जाबांज नेता थे, कुर्मी समाज उन्हें देवता मानता है। आशीष पटेल उनके आगे दूर दूर तक कुछ नहीं है। आज जांच हो जाये तो आशीष भ्रष्टाचारी बन जायेंगे।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top