लखनऊ, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के मंत्री पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। मंत्री मंच से कहते हैं कि एसटीएफ पैर में नहीं सीने में गोली मारे। एसटीएफ के चीफ मुख्यमंत्री के बहुत खास हैं। अभी तक एनकाउंटर के नाम पर गुंडों को धमकाया जाता था लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री को धमकाया जा रहा है। ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।
उन्होंने प्राविधिकी शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर में ऐसा पहली बार देख रहे हैं, जब सरकार के मंत्री को ही एसटीएफ से खतरा हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, घोटाले हो रहे हैं। मैं मंत्री आशीष पटेल से निवेदन करता हूं कि वह तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दें। हम सभी उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक तो फर्जी एनकाउंटर किए जाते थे। अब सरकार अपने मंत्रियों की भी आवाज एसटीएफ के बलबूते दबा रही है। अगर सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोप सही हैं तो सरकार आशीष पटेल को बर्खास्त करे। दो अधिकारी मीडिया के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं। यह दोनों अधिकारी बाबू साहब हैं और सीएम के खास हैं।
अजय राय ने यह भी आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में 31,303 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। आगे महाकुंभ का घोटाला भी सबके सामने आएगा। सारा कार्य गुजराती कंपनियों को दिया जा रहा है। यहां के लोगों को काम सब ठेकेदार के तौर पर दिया गया है। केवल छोटे-छोटे काम पेटी कॉन्टैक्टर के तौर पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट हमारा, ताकत हमारी लेकिन हम फिर भी बेचारे हो गए हैं।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है। जहां भी चुनाव होता है और भाजपा कमजोर पड़ती है तो वह आम आदमी पार्टी को आगे कर देती है। मैं खुद इसका एक बड़ा उदाहरण हूं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीतने का काम किया था। मैं भी उस समय प्रत्याशी था। अरविंद केजरीवाल आरआरएस की एक विंग विवेकानन्द फाउंडेशन के सदस्य हैं। केजरीवाल भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय