Sports

मैं पीकेएल सीजन 12 के लिए तैयार हूं–असलम इनामदार

असलम इनामदार

मुंबई, 23 मई (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 की नीलामी नज़दीक आते ही पुनेरी पलटन के स्टार ऑलराउंडर असलम इनामदार फिर से सुर्खियों में हैं। 31 मई और 1 जून को मुंबई में होने वाली इस नीलामी से पहले असलम ने अपने कमबैक का ऐलान कर दिया है। सीजन 11 में घुटने की गंभीर चोट के चलते वह केवल 7 मुकाबले ही खेल सके थे, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से फिट होकर वापसी की तैयारी कर ली है।

असलम ने एक बयान में कहा, कबड्डी खिलाड़ी के लिए चोट सामान्य बात है, ये खेल का हिस्सा है। लेकिन असली खिलाड़ी वही होता है जो चोट के बाद खुद को फिर से तैयार करे और मैदान पर दम दिखाए।

25 वर्षीय असलम को सीजन 11 के दौरान मेनिस्कस टियर हुआ था, जिसके लिए सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने बताया, मैंने ठान लिया था कि जल्दी से ठीक होना है। अब 6 महीने हो चुके हैं और मैं पूरी तरह फिट हूं। सीजन 12 के लिए मैं तैयार हूं।

सीजन 11 में असलम की अनुपस्थिति का असर पुनेरी पलटन की परफॉर्मेंस पर भी साफ दिखा। टीम जो शुरुआत में टेबल टॉपर थी, अंत में आठवें स्थान पर रही। असलम ने कहा, जब मैं खेल रहा था, तब तक टीम टॉप पर थी, लेकिन मेरे बाहर होने के बाद टीम का आत्मविश्वास कमजोर हुआ और प्रदर्शन गिरा।

असलम का पुनेरी पलटन के साथ रिश्ता बेहद खास रहा है। सीजन 7 से जुड़ने के बाद उन्होंने ‘युवा पलटन’ से सफर शुरू किया और टीम को कप्तान के रूप में सीजन 10 में चैंपियन बनाया। अब तक वह पीकेएल में 70 मैचों में 545 अंक बना चुके हैं और सीजन 11 में चोट से पहले 7 मुकाबलों में 38 अंक हासिल किए थे।

असलम ने भावुक होकर बताया, मुझे पुनेरी पलटन पर बेहद भरोसा रहा है। टीम मालिक मेरे हर हाल में साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं हमेशा उनका कप्तान रहूंगा।

नीलामी को लेकर असलम ने कहा कि इस बार प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी। उन्होंने कहा, सीजन 12 की नीलामी बेहद चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि इस बार कई बड़े नाम नीलामी में आ रहे हैं। किसी खिलाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये तक जा सकती है। यह अब तक की सबसे प्रतिस्पर्धी नीलामी होने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top