बलिया, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेवती थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके पति ने शादी के महज तीन माह बाद ही मौत को गले लगा लिया है। इस आत्महत्या को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।रेवती थाना क्षेत्रांर्गत कुंआ पीपर क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर दो दिसम्बर को एक शव मिला था। स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ पहचान किया तो पता चला कि उसका नाम रितेश यादव है, जो रेवती का ही रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर, उसी दिन कस्बे के रहने वाले एक मकान मालिक ने सूचना दी कि उनके यहां रहने वाली नितू सिंह नाम की महिला ने दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवा प्रेमियों की मौत पहले तो पुलिस के लिए पहेली बन गई। हालांकि, पुलिस को यह पता चलते देर नहीं लगी कि रितेश व नीतू की यह मौत सामान्य नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने शनिवार सुबह बताया कि रितेश व नितू दोनों ने प्रेम विवाह किया था। परिजनों द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने के कारण दोनों रेवती के कस्बे में किराए के मकान में रहते थे। शादी के महज तीन महीने में ही दोनों में अनबन होने लगी, जिसकी परिणति दोनों की मौत के रूप में सामने आई। इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। दोनों ने अलग—अलग स्थानों पर आत्महत्या कर लिया, जिसकी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी