मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 दिल्ली रोड पर मंगलवार दोपहर सड़क के किनारे भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले काशीपुर निवासी पति-पत्नी समेत उनके दोनों बच्चों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया इसके बाद चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रही बोलेरो ट्रक से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
काशीपुर के थाना गंज रामपुर निवासी फुरकान (30 वर्षीय) अपनी पत्नी सीमा (28 वर्षीय) और अपने दो मासूम बच्चों के साथ प्रतिदिन भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था। मंगलवार दोपहर तीन बजे के लगभग वह दिल्ली रोड पर थाना पाकबाड़ा के सामने सड़क किनारे खड़ा हुआ था और आने जाने वाले वाहनों से पैसे मांग रहा था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कर ने उन्हें कुचल दिया। फुरकान उसकी पत्नी व दोनों मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल से भाग रही बोलोरो अनियंत्रित होकर एक ट्रक में घुस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में बिहार के सीतामढ़ी निवासी देवेंद्र मिश्रा और अमरोहा के डिडौली सुनीता रानी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में फुरकान, उनकी पत्नी सीमा और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल