हरदोई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जंग बहादुरगंज मार्ग पर महुआहार के निकट पर मंगलवार को करीब 03 बजे बाइक और बैन में स्कूली छात्र को बचाने के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी 05 वर्ष की बेटी शामिल है। मृत दंपति की ससुराल राभा में है। बताया जा रहा है कि एक इंतकाल में शामिल होने जा रहे थे। घटना में एक छात्र घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। वैन चालक व सवारियां मौके से भाग निकलीं। वैन में लगे खून से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को भी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस इस दर्दनाक हादसे की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर कोतवाली में खड़ा कर लिया है। वैन पुवायां, शाहजहाँपुर की बताई जा रही है।
टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के गोपामऊ निवासी हनीफ पुत्र मदन्ने खान उम्र 36 वर्ष, सुहाना पत्नी हनीफ उम्र 34 वर्ष, बेटी आयशा (05 वर्ष) के साथ बाइक से राभा इंतकाल में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक सरसमा हार के निकट पहुंची तो छात्र रोहित पुत्र महेश सामने आ गया और उसे बचाने काे लेकर जंग बहादुर गंज की तरफ से आ रही वैन से हनीफ की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हनीफ की पत्नी सुहाना खंती में जाकर गिर गई,बेटी आयशा मोटरसाइकिल से दब गई और हनीफ की सड़क गिरकर मौत हो गई। हादसे को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक, ड्राइवर का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के मुताबिक वैन मालिक तस्लीम शाह निवासी अनवा पुवायां है।पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना