-शराब के नशे में करता था मारपीट, आर्मी में तैनात ससुर से भी की बदसलूकी
हरिद्वार, 4 मई (Udaipur Kiran) । लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र से घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां को उसके पति ने शराब के नशे में मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने लक्सर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी को करीब 17 साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे हैं। उसका पति डॉक्टरी पेशे से जुड़ा है, लेकिन वह लंबे समय से शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। कई बार परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
पीड़िता के अनुसार, एक सप्ताह पहले पति ने शराब के नशे में न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि बच्चों को भी पीटा और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। महिला अपने मायके तांशीपुर (मंगलौर) चली गई। रविवार को वह अपने पिता के साथ घर लौटी, लेकिन पति ने उनके साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज की।
महिला के पिता महिपाल सिंह, जो भारतीय सेना में सिपाही हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तैनात हैं, उन्हाेंने बताया कि दामाद काफी समय से उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। उन्होंने बताया कि दामाद कभी रंग-रूप को लेकर ताना मारता है तो कभी गालियां देकर मारपीट करता है। कई बार समझाने के बावजूद उसका व्यवहार नहीं बदला।
पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। महिला के पति को चौकी बुलाया गया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर महिला को फिर से उसके पति के पास भेजा गया है। साथ ही पति को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उसने दुर्व्यवहार किया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
