CRIME

पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या !

पति ने की पत्नी की  गला घोंटकर हत्या !

जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवदासपुरा थाना इलाके में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर मृतका के भाई का आरोप है शराब के नशे में जीजा ने गला घोंटकर बहन को मार डाला। उसके गले पर रस्सी के निशान मिले थे। पुलिस ने रविवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मृतका सुनीता (40) बसवा दौसा की रहने वाली थी। करीब 18 साल पहले उसकी शादी खोह नागोरियान निवासी मुकेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी परिवार के साथ खोह नागोरियान स्थित अपने घर पर रहते थे। मृतका सुनिता के भाई भागचंद का आरोप है कि उसका जीजा शराब पीने का आदी है। 5 दिसम्बर को देर रात शराब के नशे में जीजा मुकेश ने उनकी बहन सुनीता की गला घोंटकर हत्या कर दी। सुनिता के देवर ने कॉल कर उन्हें बहन की मौत की सूचना दी। बताया- सुनीता को लेकर हम महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर जा रहे है। हॉस्पिटल पहुंचकर देखने पर सुनिता के गले पर रस्सी के निशान थे। मेडिकल सूचना पर पहुंची शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर रविवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई भागचंद की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top