Uttar Pradesh

पति ने मुंह से जहर चूसकर पत्नी की बचाई जान

बांदा, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के शादी मदनपुर गांव में एक पति ने अपनी सूझ-बूझ और साहस का परिचय देते हुए सांप के काटने के बाद पत्नी की जान बचा ली। घटना के बाद दोनों को ऐहतियातन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

घटना बुधवार रात की है जब 30 वर्षीय शमशाद की 26 वर्षीय पत्नी निसाद खातून घर के ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए दरवाजा खोल रही थी। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने पैर पर काट लिया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर शमशाद तुरंत मौके पर पहुंचा और बिना घबराए स्थिति को संभाला। उसने सबसे पहले सांप के काटे हुए स्थान के ऊपर कपड़ा कसकर बांध दिया ताकि जहर शरीर में न फैले। फिर उसने हाथ से दबाकर खून बाहर निकाला और फिल्मी अंदाज में मुंह से जहर चूसने की कोशिश की।

परिवार के सदस्य खालिक के मुताबिक, सांप नाली के रास्ते दीवार के सहारे चढ़कर छत पर बने कमरे तक पहुंचा था। जहर निकालने के प्रयास के बाद निसाद खातून को हल्के चक्कर और उल्टियां हुईं, जबकि शमशाद को कोई तकलीफ नहीं हुई। एहतियात के तौर पर दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा। कुछ समय बाद दोनों की स्थिति सामान्य पाई गई और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top