CRIME

धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, वारदात के बाद थाने पहुंचा पति

पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद थाने में किया सरेंडर

हनुमानगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में थाने पहुंचा और सरेंडर किया।

जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार (30) पत्नी एकता देवी (28) की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा। आरोपी ने सरेंडर करते हुए कहा कि मैंने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। घर के आंगन में चारपाई पर उसका शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। महिला के आसपास उसके तीन बच्चों के चिल्लाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाया और एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद मृतका के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और महिला के पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी।

बिश्नोई ने बताया कि घड़साना का रहने वाला रमेश कुमार सुरेशिया के वार्ड-56 में किराए के मकान में अपनी पत्नी एकता देवी और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। आरोपी मजदूरी करता है। एकता देवी का पीहर सुरेशिया में ही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जंक्शन पुलिस थाना में महिला के पिता मोहनलाल सोनी की रिपोर्ट पर रमेश कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को डिटेन कर उससे पूछताछ कर रही है।

हनुमानगढ़ सीओ सिटी राहुल यादव ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे रमेश कुमार ने थाने में आकर सूचना दी मैंने अपनी पत्नी एकता को कुल्हाड़ी से मार दिया है। प्रथम दृष्टया पूछताछ में पत्नी के चरित्र पर शक था। जांच के बाद पता चलेगी की सच्चाई क्या है। हनुमानगढ़ टाउन के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हत्या की वजह क्या रही होगी।

महिला के पिता मोहन लाल (60) ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार अपनी पत्नी एकता देवी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते कई बार दोनों में झगड़ा भी हो चुका था। प्रथम दृष्टया इसी बात को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों के तीन बच्चे हैं। दोनों के तीन बच्चे जशनदीप (12), मोनी (10) और लक्की (8) साल हैं। दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ शिवराज सिंह के मकान में किराए पर रहते थे। हत्या का आरोपी रमेश कुमार लकड़ी चीरने वाले आरे पर मजदूरी का कार्य करता है।

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी

Most Popular

To Top