CRIME

शराब के पैसे न मिलने पर पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर की हत्या

रोते बिलखते परिजन
मृतका की फाइल फोटो

जौनपुर, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

कोटीगांव निवासी बच्चन गौतम शराब पीने का आदी है। वह रोजाना शराब पीकर घर आने पर अपनी पत्नी मंजू देवी से झगड़ा करता था। परिजनों के मुताबिक, बुधवार दोपहर मंजू देवी घर से पांच सौ मीटर दूर जीतापुर गांव में गेहूं की कटाई कर रही थी। पति बच्चन खेत पर पहुंचा और पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। उसने कहा कि वह अभी पैसे लेकर नहीं आई है, घर जाकर दे देगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बच्चन ने अपनी पत्नी को ईंट से कूचकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी हैं। आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top