तिनसुकिया, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के काकोपथार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी।
आरोपित की पहचान जलधर तांती (35) और मृतक पत्नी की पहचान सबीना तांती (30) के रूप में हुई है। यह घटना काकोपथार के कुमसांग पांच नंबर गांव में हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश