Assam

विवाहेतर संबंध के शक में पति ने काट दिए पत्नी के दोनों हाथ

– पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़ पति हुआ फरार

कछार (असम), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कछार जिलांतर्गत धलाई के जमालपुर में गुरुवार रात विवाहेत्तर संबंध हाेने के शक मेे एक पति ने अपनी पत्नी के दोनों हाथ काट दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार काे बताया है कि रफीकउद्दीन और उसकी पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई हाेती रहती थी। रफीकउद्दीन को शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। बीती रात इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच एक बार फिर से जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बीच में रफीक उद्दीन ने पत्नी पर वार कर दिया और उसके दोनों हाथ कट गए। घटना के बाद आरोपित रफीक अपनी पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बारे में पता चलने पर पड़ोसियों ने मूर्छित अवस्था में महिला को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top