नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के वजीराबाद गांव में 27 साल की महिला पारुल तिवारी की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान वेद प्रकाश तिवारी (32) के रूप में हुई है। वेद प्रकाश ने शक की वजह से झगड़े के दौरान पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ढाई और साढ़े चार साल की दो बेटियां उसके शव के पास रोती हुई मिलीं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पारुल की मौत की वजह पता नहीं चल रही थी। पोस्टमार्टम करवाने पर पुलिस को पता चला कि पारुल का गला घोंटा गया है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को दबोचा।
उत्तरी जिलेके डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे पुलिस को खबर मिली कि वजीराबाद गांव, गली नंबर-14 में एक महिला की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिला की दोनों बच्चियां शव के पास रोती हुई मिलीं। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पारुल के परिजनों को खबर दी गई। महिला का पति वेद प्रकाश तिवारी अपना मोबाइल फोन बंद कर गायब मिला। पुलिस ने अगले दिन शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि महिला की हत्या हुई है। हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू हुई। आरोपित की तलाश शुरू हुई। इस बीच वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी