CRIME

पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति गिरफ्तार

घटना स्थल पर जांच करते पुलिस

बागपत, 07 मई (Udaipur Kiran) । बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ला में पति ने गला रेतकर पत्नी नेहा की हत्या कर दी। दम्पत्ती ने छह माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपित हिरासत में है।

घटना बुधवार को करीब 12 बजे की है। बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी सुरेश के मुताबिक वह ठाकुरद्वारा मोहल्ला बागपत में किराए के मकान में रहता है। उनकी पोती नेहा पिछले कई दिनों से घर पर आई हुई थी। दामाद प्रशांत निवासी जैन मोहल्ला बागपत घर आया और प्रशांत ने अपनी पत्नी नेहा की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया गया कि छह महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली बागपत पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि आरोपित प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top